भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं ,भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करता है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
10 अक्टूबर 2023 : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से हमास के किए गए रॉकेट हमले के बाद फोन पर बातचीत की और कहा कि मुश्किल समय में हम आपके साथ हैं.पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू का फोन करके मुझे स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं. भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करता है.
पीएम मोदी ने फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के शनिवार (7 अक्टूबर) को इजरायल पर किए गए रॉकेट हमले को पहले भी आतंकी हमला करार दिया था. उन्होंने एक्स पर शनिवार को लिखा था, ”इजरायल में हुए आतंकी हमले की खबर से स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं.”