बेकाबू कार डिवाइडर तोड़कर पेड़ से टकराई, चार लोगों ने कूदकर बचाई जान – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

बेकाबू कार डिवाइडर तोड़कर पेड़ से टकराई, चार लोगों ने कूदकर बचाई जान

0

इंदौर के खजराना इलाके में एक बेकाबू कार डिवाइडर तोड़कर पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराते ही कार में आग लग गई. कार में सवार निजी कंपनी के चार अफसर बाल-बाल बच गए. आग लगने से पहले चारों बाहर निकलने में सफल रहे. गनीमत रही कि चारों को मामूली चोट आई. एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि, भीषण सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश की. सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई.करीब 3 हजार लीटर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया. आग बुझने तक कार बुरी तरह जल चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से टकराई फिर पेड़ में घुस गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. राहगीरों ने हादसा देख कर सबसे पहले कार में लगी आग को बुझाने की कोशिक की. फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. करीब 3 हजार लीटर पानी की मदद से काबू पाया गया. आग बुझने तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि हादसा रेडिसन चौराहे से सत्य साईं चौराहे जाते समय हुआ. घायल युवकों के नाम प्रवचन, रोहित, अजय और उत्सव हैं. हादसा के वक्त चारों कार में सवार थे. उनका साथी सुमित घायल हालत में इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा था. चारों युवक निजी कंपनी में एचआर डिपार्टमेंट के अधिकारी हैं. रात को चारों पार्टी करने गए थे. लौटते समय कार तेज रफ्तार से चला रहे थे. कार से नियंत्रण खोने के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *