कायाकल्प टीम ने हरिद्वार मेला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

कायाकल्प टीम ने हरिद्वार मेला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

0

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की महत्वकांशी कायाकल्प योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय दो सदस्यों की टीम ने हरिद्वार मेला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने अस्पतालों में साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं की जांच की। निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्य अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं से संतुष्ट नजर आए।

शनिवार को केंद्र सरकार के क्वालिटी एशयूरेंश प्रोग्राम कायाकल्प के तहत राज्य टीम के सदस्य रूपेश ममगांई रीजनल कंसलटेंट कुमाऊं और हेम चंद्र पंत क्वालिटी एग्जीक्यूटिव हरिद्वार के मेला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल का निरीक्षण किया। प्रतिवर्ष कायाकल्प की टीमें अस्पतालों का निरीक्षण करती है। औचक निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने अस्पताल में साफ सफाई, पार्किंग, पार्क, लांड्री, भर्ती वार्ड, ड्यूटी रूम, अल्ट्रासाउंड कक्ष, शौचालय, लिफ्ट, अस्पताल परिसर आदि स्थानों का बारीकी से जांचा। निरीक्षण के बाद अस्पताल को साफ सफाई और गुणवत्ता के आधार पर अंक दिए जाएंगे। 70 से अधिक अंक प्राप्त करने पर अंतिम चरण में एक्सटर्नल टीम मेला अस्पताल का निरीक्षण करेगी। एक्सटर्नल टीम के निरीक्षण के बाद अस्पताल की गुणवत्ता सही मिलने पर सम्मानित भी किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *