पत्रकारों की समस्याओं को लेकर उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मिला अपर निदेशक सूचना से
देहरादून | उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश संगठन प्रभारी सुशील चमोली के नेतृत्व में अपर निदेशक आशीष त्रिपाठी से पत्रकार हितो में ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर मुलाकात की।
उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी और सदस्य प्रदेश संगठन प्रभारी सुशील चमोली के नेतृत्व सांय 3 बजे सूचना निदेशालय रिंग रोड पर एकत्रित हुए। अपनी ग्यारह सूत्रीय मांग अपर निदेशक आशीष त्रिपाठी के समक्ष रखी।अपर निदेशक आशीष त्रिपाठी से मुलाकात सकारात्मक रही। उन्होंने कई मांगों के तुरंत निस्तारण के लिए आश्वासन दिया। जिसमें न्यूज पोर्टल के सूचीबद्ध की मीटिंग जल्द होना, न्यूज़ पेपर की मान्यता की मीटिंग जल्द होना, बिलों का भुगतान जल्द से जल्द होना रहे।
ग्यारह सूत्रीय मांग निम्न हैं।
1. सूचना और लोकसंपर्क विभाग से समय समय पर जारी होने वाले सरकार की उपलब्धियों के जारी होने वाले विज्ञापनों से स्थानीय साप्ताहिक, पाक्षिक,मासिक समाचार पत्र पत्रिकाओं को वंचित रखा जाता है।
2. न्यूज पोर्टल की विज्ञापन सूचीबद्धता काफी समय से लंबित है।
3. वर्तमान समय में प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिकाओ के विज्ञापन का साइज कम कर दिया है।
4. साप्ताहिक, पाक्षिक,मासिक समाचार पत्र पत्रिकाओं को विज्ञापन साइज दैनिक समाचार पत्रों के सापेक्ष पहले की भांति दिया जाय।
5. राज्य में पत्रकार मान्यता के लंबित आवेदनों का निस्तारण अतिशीघ्र किया जाए।
6. पत्रकारों और उनके आश्रितों को सामुहिक बीमा के अंतर्गत लाभान्वित किया जाए।
7. पत्रकार पेंशन 5000 से बड़ाकर 20000 की जाए।
8. राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों, निगमों, बोर्डों, परिषदों व समितियों को अपने विज्ञापन को विभिन्न अवसरों पर स्वंम जारी करने की स्वतंत्रता दी जाए।
9. समाचार पत्रों के बिलों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए।
10. विभाग द्वारा जारी होने वाले विज्ञापन को समाचार पत्रों के ई मेल आई डी पर भेजा जाए।
11. पत्रकारों से सम्बंधित विभिन्न प्रस्तावों को विभागीय स्तर पर निस्तारित किया जाए। एवं जिनका निस्तारण शासन स्तर पर होना है उनके प्रस्ताव बनाकर शासन को अतिशीघ्र भेजे जांए|
आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सुशील चमोली जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्षा श्रीमती बीना उपाध्याय, प्रदेश कोषाअध्यक्ष श्री दीपक गुसाईं, प्रदेश सचिव श्री सुभाष कुमार, जिला महासचिव राकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट, जिला संस्कृतिक सचिव श्रीमती इंदु ममगाई,जिला सचिव कैलाश सेमवाल, राजेंद्र सिराड़ी आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।