दो साल से टैक्स नहीं बढाया गया यही राहत की बातः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

दो साल से टैक्स नहीं बढाया गया यही राहत की बातः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

0

    देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  का कहना है कि इस बजट में आम लोगों का ध्यान रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदेश था कि कोरोना काल में लोगों पर बोझ न बढ़े, इसलिए 2 साल से टैक्स नहीं बढ़ाया गया है.  लोगों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है.   दरअसल, देश का मध्य वर्ग एक बार फिर इंतजार करता रह गया. बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद लगाए बैठे मिडिल क्लास को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से कुछ नहीं मिला है. इस पर जब उनसे पूछा गया कि मिडिल क्लास को टैक्स में छूट क्यों नहीं दी गई? इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि पिछली बार प्रधानमंत्री का आदेश था कि घाटा कितना भी क्यों न हो, कोरोना महामारी के समय जनता के ऊपर टैक्स का बोझ नहीं डालना है. पीएम के वही दिशा निर्देश इस बार भी बजट में फॉलो किए गए हैं.प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि महामारी के बावजूद सरकार ने जनता से टैक्स के जरिए एक भी पैसा नहीं लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *