त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की होगी प्रचंड जीत : मनवीर चौहान

0

देहरादून 17 जून 2025: भारतीय जनता पार्टी  के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि विधानसभा, लोकसभा और निकाय चुनाव की भांति त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी भाजपा प्रचंड जीत दर्ज करने जा रही है।

विगत 3 वर्षों से डबल इंजन की सरकार में प्रदेश विकास के हाईवे पर बुलेट की गति से दौड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनकल्याण नीतियों का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है। विकास की पहुंच और कल्याणकारी योजनाओं ने उसके जीवन में अभूतपूर्व बदलाव किए हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा ने केंद्र और राज्य की पिछली सरकार के कामों के आधार पर विधानसभा चुनावों में जनता का विश्वास जीता था। उसके उपरांत 2024 के लोकसभा और इसी वर्ष निकाय चुनावों के परिणामों ने हमारी विकास और विरासत आधारित विश्वसनीयता को और अधिक मजबूत किया है। इसी आधार पर हम दावा करते हैं कि शहरों की तरह, ग्रामीण जनता भी विकास का तीसरा इंजन, पंचायतों में कमल खिलाकर लगाएगी।उन्होंने कहा कि जहां तक पंचायत चुनाव की तैयारी का सवाल है तो संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सभी आवश्यक टीमों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है। क्षेत्र में जाने वाले पर्यवेक्षकों के नाम भी तय कर दिये गए हैं। लिहाजा चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही पर्यवेक्षक संबंधित क्षेत्रों में पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए समर्थित उम्मीदवार के नामों के पैनल और अन्य पदों के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को तैयार करने में जुट जायेंगे।विपक्ष को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा विकास कार्यों की बदौलत जनता के बीच में है, जबकि कांग्रेस महज दुष्प्रचार की राजनीति के भरोसे है। चुनाव के समय कांग्रेस का ध्यान न मतदाता सूचियों पर होता है और न ही बूथ की ओर जाता है। चुनाव में हार मिलते ही सच्चाई स्वीकारने के बजाय गड़बड़ी का रोना रोना शुरू कर देते हैं। फिर निकाय में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का दावा कर चुप्पी साध लेते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बेहद सजग और जागरूक है। उसे विकास के लिए भाजपा पर भरोसा है और गावों मे खुशहाली के लिए वह ट्रिपल इंजन की अहमियत को समझती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *