जिला जज एवं जिलाधिकारी ने सभी को उत्तरायणी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
रुद्रपुर | शैल सांस्कृतिक समिति द्वारा शैल भवन, गंगापुर रोड रुद्रपुर में उत्तरायणी पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला जज प्रेम सिंह खिमाल, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में जिला जज एवं जिलाधिकारी ने सभी को उत्तरायणी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों एवं संस्थानो द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ऐपण एवं उत्तराखंड के उत्पादों के स्टॉलों से खरीदारी भी की।
कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का सिमितियो के पदाधिकारियों द्वारा पहाड़ी टोपी, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगे सेल्फी पॉइंट में कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों ने सेल्फी भी ली।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, एसपी क्राइम चंद्रशेखर गोडके, सचिव शैल सांस्कृतिक समिति दिवाकर पाण्डे आदि उपस्थित थे।