कोटद्वार के भोला ज्वेलर्स के एमडी अनिल कुमार भोला नें जरूरतमंद 22 स्कूली बच्चों को स्कूली शूज उपलब्ध कराए

कोटद्वार | कोटद्वार की जाने-माने ज्वेलर्स भोला ज्वेलर्स के एमडी अनिल कुमार भोला जो एक व्यापारी ही नहीं एक उच्चकोटि के समाजसेवी भी हैं ,और वह विगत कई वर्षों से स्कूली बच्चों स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने वाले बच्चों और समाज में कमजोर लोगों की हर संभव मदद करते आ रहे हैं इसी क्रम में उन्होंने कल राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लाल पानी में जरूरतमंद 22 स्कूली बच्चों बालिका और बालकों को स्कूली शूज उपलब्ध कराएं ।इस अवसर पर श्री अनिल भोला का स्कूल प्रबंधन कमेटी, प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना भारद्वाज और शिकशिकाओं ने उनका आभार जताया ,और उनका स्वागत किया। श्री भोला ने अपने उद्बोधन में कहा कि ,उन्हें स्कूल ने सेवा का अवसर दिया इसके लिए वे राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लालपानी की प्रधानाचार्य श्रीमती भारद्वाज और सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हैं। कहा कि, वह जो भी कार्य करते हैं उसे नाम के लिए नहीं, बल्कि एक ईश्वरिय प्रेरणा के स्वरूप अपना दायित्व निभाते हैं उन्होंने बच्चों के सम्मुख भी अपनी बात रखते हुए कहा कि, उनका भरपूर प्रयास होगा कि वह ऐसे जरूरतमंद बच्चों की मदद जो शिक्षा के क्षेत्र में या किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें अपनी सामर्थ्य से सहयोग प्रदान करेंगे ।अपनी सेवा भाव के लिए और अपने जीवन में इस प्रेरणा के लिए भोला मां को अपनी प्रथम शिक्षक मानते हैं, अपनी मां को याद करते हुए कहा कि उनकी मां से उन्हें सेवा भाव की सीख और कैसे समाज में एक दूसरे की मदद करना है एक दूसरे की सेवा करना है यह उनकी मां की प्रेरणा उन्हें हमेशा जो मिलती रही बचपन में और आगे भी मिलती थी,यह ही आज उन्हें यह सेवा करा रही है। भोला ने बच्चों को अपने हाथों से स्कूली जूते उन्हें सौंपे। विद्यालय प्रबंधन प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने भी भोला का स्वागत किया इस अवसर पर उनके साथ पत्रकार पंडित सूरज कुकरेती भी मौजूद रहे।