केदारनाथ धाम पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार, प्रशंसकों की उमड़ी भीड़
उत्तराखंड 23 मई 2023 : फिल्मी जगत के जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार आज उत्तराखंड के केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे। मंगलवार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर अक्षय कुमार केदारनाथ धाम पहुंचे. उनके साथ पारिवारिक मित्र सुमित अदालका भी मौजूद थे. वीआईपी हैलीपेड से धाम तक वह पैदल नंगे पैर आए. बीकेटीसी द्वारा उन्हें अतिथि सत्कार से साथ मंदिर परिसर तक लाया गया।
इसके बाद वह मंदिर में पहुंचे. जहां उन्होंने विधि विधान के साथ बाबा की अभिषेक पूजा की. दर्शन के बाद अक्षय ने मंदिर परिसर में अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया. उनके प्रशंसकों की मंदिर परिसर में सेल्फी और फोटो खिंचवाने के लिए भीड़ लग गई. हालांकि सुरक्षा कर्मियों के चलते वह ज्यादा पास नहीं जा सके. कुछ देर के बाद अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर से वापस रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात करेंगे.
जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून आए हुए हैं. जिसके बाद आज उन्होंने केदारनाथ जाकर बाबा का आशीर्वाद लिया. मिस्टर खिलाड़ी की हालिया कुछ फिल्में कमाल नहीं दिखा सकी हैं. उनकी आखिरी फिल्म सेल्फी थी, जिसमें वह लीड रोल में दिखाई दिए हैं, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. अब वह अपनी आगामी फिल्म ‘बड़े मियां छोट मियां’ को लेकर चर्चा में हैं.