एसएसपी ने कॉलेज पहुंच कर छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें स्वच्छता और नशामुक्ति का दिया संदेश !!!

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर मंगलवार को डीएवी कालेज पहुंचे। जहां उन्होनें छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें स्वच्छता और नशामुक्ति का संदेश दिया। इस दौरान कालेज प्रशासन और नव गठित छात्र संघ की ओर ये चुनावी बैनर पोस्टर हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में भी उन्होनें भाग लिया।
उन्होनें कालेज के शिक्षकों, छात्रों और स्टाफ के साथ मिलकर पोस्टर भी हटाए। इसके बाद कालेज के आसपास भी सफाई अभियान चलाकर लोगों को भी जागरुक किया। उन्होनें नए छात्रसंघ को बधाई देते हुए भविष्य में संयम व अनुशासन बनाये रखते हुए अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होनें नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में उपस्थित छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें इसके उन्मूलन हेतु बढ-चढकर प्रयास करने को कहा। साथ ही ये भी कहा कि इसकी कोई सूचना मिलते ही वे पुलिस को सूचित करें। उन्होनें महिला सुरक्षा के लिए बनाई गई गौरा शक्ति एप के बारे में भी छात्राओं को जानकारी दी। इस दौरान प्रिंसिपल डा. केआर जैन, छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट, सचिव मनमोहन सहित तमाम छात्रनेता भी मौजूद रहे।