एबीवीवी विश्व का सबसे बड़ा और पुराना छात्र संगठन है जो समाज के लिए भी काम करता है : सीएम धामी

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एबीवीवी की ओर से डीएवी में आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने डीएवी पीजी कालेज में विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शैक्षिणिक के तहत ब्लॉक बनाने के लिए एक करोड़ का बजट देने की घोषणा की।
सीएम पुष्कर धामी ने कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटर में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के अलावा चार डिग्री कालेजों में विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 55 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिभावान छात्रों के सम्मान से उनका मनोबल बढ़ेगा। कहा कि जिन्हें सम्मान मिला है उनको आगे इससे भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मुख्मंत्री ने कहा कि एबीवीवी विश्व का सबसे बड़ा और पुराना छात्र संगठन है जो समाज के लिए भी काम करता है। उन्होंने छात्रो से भी अपील की कि कालेज समय में ही वे समाज में अपनी अहम भूमिका भी निभाग सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद व समाजसेवी राकेश ओबराय और संचालन एबीवीवी के प्रांत मीडिया संयोजक यशवंत पंवार ने किया। जबकि इस दौरान डीएवी के प्राचार्य डा. एसके सिंह, एबीवीवी के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, प्रांत अध्यक्ष डॉ ममता सिंह,प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत,विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक हनी सिसोदिया,छात्रसंघ महासचिव सुमित कुमार और धर्मपुर नगर मंत्री आयुषी पैन्यूली सहित कई लोग मौजूद रहे।