देश

एटीएफ की कीमत में हुई बढोतरी!!!!

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच महीने के पहले दिन ही एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं.

बजट पेश होने से पहले ही हवाई यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. अब हवाई जहाज से सफर करना और महंगा हो सकता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच महीने के पहले दिन ही एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं. विमान ईंधन यानी एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) 8.5 फीसदी महंगा हो गया है. ATF के दाम में 6743/kl रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई है. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में एटीएफ की कीमतें 79,294.91 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़ कर 86308.16 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई हैं. आपको बता दें कि जनवरी महीने में भी दो बार एटीएफ की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी.गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी में दो बार एटीएफ कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. एक जनवरी को विमान ईंधन के दाम 2,039.63 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.75  फीसदी बढ़ाए गए थे और उस समय यह 76,062.04 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया. हालांकि, उससे पहले दिसंबर में एटीएफ कीमतों में दो बार कटौती की गई थी.आपको बता दें कि नवंबर के मध्य में जेट ईंधन की कीमत 80,835.04 रुपये प्रति किलोलीटर की ऊंचाई पर थी. वहीं, 15 दिसंबर को एटीएफ कीमतों में 6,812.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 8.4 फीसदी की कटौती की गई थी. लेकिन, एक बार फिर एटीएफ की कीमत में इजाफा हुआ है.

गौरतलब है कि एक महीने में दो बार जेट ईंधन की कीमतों में 1 और 16 तारीख को संशोधन किया जाता है. वैसे, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम में काफी उतार-चढ़ाव रहा है. ब्रेंट कच्चा तेल 5 नवंबर, 2021 को 82.74 डॉलर प्रति बैरल पर था. वहीं, अगर एक दिसंबर की बात करें तो यह घटकर 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button