एक्टिवा सवार व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
देहरादून 15 मई 2023 : राजपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बेकाबू कार चालक ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि हादसे को लेकर अंश कुमार निवासी ओल्ड राजपुर, सत्यान मोहल्ला ने तहरीर दी उन्होंने बताया कि उनके पिता महेश कुमार रविवार सुबह करीब साढ़े दस राजपुर से एक्टिवा से मसूरी रोड तरफ जा रहे थे। तभी हरियाणा नंबर की गाड़ी ने टक्कर मारी। इसके बाद कार समेत आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर घायल महेश कुमार को उपचार के लिए दून अस्पताल ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। कार नंबर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।