उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की कार्यकारिणी की बैठक – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की कार्यकारिणी की बैठक

0

देहरादून| उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की कार्यकारिणी की बैठक आज दिनांकः 11.11.2022 को सचिवालय परिसर स्थित एफ0आर0डी0सी0 भवन में आयोजित की गयी। राज्य विधान सभा का तृतीय सत्र, 2022 दिनांकः 29.11.2022 से आहूत होने के कारण क्लब द्वारा अन्तर्विभागीय प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि परिवर्तित किये जाने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा अन्तर्विभागीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। अन्तर्विभागीय प्रतियोगिता दिनांकः 26, 27 एवं 28 नवम्बर, 2022 को आयोजित की जानी थी, किन्तु विधान सभा सत्र के कारण सत्र में कार्मिकों की व्यस्थता के दृष्टिगत उक्त प्रतियोगिता अब दिनांकः 17-19 दिसम्बर, 2022 को आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। क्लब द्वारा आयोजित की जाने वाली यह एक प्रतिष्ठित बैडमिण्टन प्रतियोगिता है, जो राजकीय सेवा में कार्यरत कार्मिकों हेतु आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता में राज्य में स्थित केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभागों एवं निगम/स्वायत्तशासी संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया जाता है। प्रतियोगिता में टीम ईवंेट, युगल एवं एकल वर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे तथा “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर कुल 32 प्रतिभागी टीम का चयन इस प्रतियोगिता हेतु किया जाना है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु अन्तिम तिथि दिनांकः 05.12.2022 निर्धारित की गयी है। इस तिथि के उपरांत किसी भी टीम को प्रतियोगिता में प्रतिभाग की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी। प्रतियोगिता में विजेता/उप विजेता टीम को नकद ईनामी राशि एवं ट्राफी प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता का लाईव प्रसारण पर यू-ट्यूब पर किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को मोमेण्टो एवं उपहार भी प्रदान किये जायेंगे। पूर्व में आयोजित बैठक में क्लब द्वारा इस वर्ष ईनामी राशि को बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया था। ईनामी राशि निम्नवत् रखी गयी है:-

क्रं0सं0 प्रतियोगिता धनराशि
01 विजेता-टीम इवेंट 25,000/-(रू0 पच्चीस हजार)
02 उप विजेता-टीम इवेंट 20,000/-(रू0 बीस हजार)
03 उप विजेता (द्वितीय)-टीम इवेंट 15,000/-(रू0 पन्द्रह हजार)
04 विजेता-ओपन सिंगल 3,000/-(रू0 तीन हजार)
05 उप विजेता-ओपन सिंगल 2,000/-(रू0 दो हजार)
06 विजेता-ओपन डबल 4,000/-(रू0 चार हजार)
07 उप विजेता-ओपन डबल 3,000/-(रू0 तीन हजार)
कुल योग 72,000/-(रू0 बहत्तर हजार)

2- बैठक का संचालन क्लब के महासचिव श्री प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष श्री पन्ना लाल शुक्ल, उपाध्यक्ष, श्री महावीर ंिसंह चौहान, कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह डुंगरियाल, संयुक्त सचिव, श्री जे0पी0 मैखुरी एवं श्री संजय जोशी, अन्तर्विभागीय प्रतियोगिता के संयोजक श्री एस0एस0 सजवाण, प्रधान संपादक श्री भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा, कार्यकारिणी सदस्य श्री पुष्कर सिंह नेगी, श्री संदीप कुमार, श्री राजीव नयन पाण्डेय, डॉ आशीष कुमार मिश्र, श्री रमेश सिंह बर्त्वाल, सुश्री सोनिया मलिक एवं रंजना उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *