उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक डे पर भव्य खेल आयोजन, 6000 खिलाड़ियों को मिलेगी आर्थिक मदद

0

देहरादून: उत्तराखंड में 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक डे के उपलक्ष में प्रदेश के सभी 13 जिलों में खेल आयोजन किए जाएंगे। खेल विभाग ने इस विशेष कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर सभी जनपदों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी कि आयोजन की शुरुआत 19 जून को एक जन रैली के जरिए होगी। इसके बाद उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के सहयोग से 20 से 23 जून तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं का होगा सम्मान खेल मंत्री ने बताया कि 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक डे के अवसर पर बीते एक साल में उत्तराखंड के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य आयोजन देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपरपज हॉल में होगा, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है।

खिलाड़ियों को मिलेगी आर्थिक सहायता इस अवसर पर मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 6000 से अधिक लाभार्थियों को डीबीटी के जरिए 3 करोड़ 17 लाख रुपये की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी।

मंत्री ने प्रदेशवासियों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि इस अवसर को अधिक से अधिक लोगों को ओलंपिक भावना से जोड़ना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *