उत्तराखंड के 22 सालों का सफर तमाम उतार-चढ़ाव से भरा रहा – मुख्यमंत्री
देहरादून| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन किया. सरकार की उपलब्धियों को लेकर जारी पुस्तिका सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड ने प्रकाशित की है. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के 22 सालों का सफर तमाम उतार-चढ़ाव से भरा रहा| ऐसे में सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर आगे बढ़ना होगा|
दरअसल, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड ने सरकार की उपलब्धियों को लेकर विकास पुस्तिका प्रकाशित की है. जिसका विमोचन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री, विधायक और प्रशासन के तमाम बड़े प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे|
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य गठन के 22 सालों का सफर तमाम उतार-चढ़ाव से भरा रहा. इस अवसर पर वो सभी राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हैं. हमें सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संकल्प-संतुष्टि के मंत्र पर काम करते हुए आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि हमने जो नए उत्तराखंड का संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव के साथ काम करना पड़ेगा|
सीएम धामी ने कहा कि ‘मैं विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि आज जिन-जिन एप का लोकार्पण हुआ है, यह केवल औचपारिकता के लिए नहीं होने चाहिए. हम जो कहते हैं, उसे पूरा भी करते हैं. हम जितनी भी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनका लोकार्पण भी करेंगे|