उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बन रहा सिग्नेचर ब्रिज हुआ दुर्घटनाग्रस्त

0

उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा के पास बन रहा सिग्नेचर ब्रिज  टूट गया।  गनीमत रही कि जब पुल का हिस्सा टूटा उस वक्त वहां कोई मजदूर मौजूद नहीं था।

जानकारी के अनुसार पुल लगभग तैयार हो चुका था। ब्रिज का ऊपरी फ्रेम तैयार किया जा रहा था। टावर ढह जाने से पुल पर बना फ्रेम भी ध्वस्त हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक पुल पर अधिक वजन होने की वजह से ब्रिज का एक हिस्सा ढहा है।

इस ब्रिज को 65 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाना है। इस ब्रिज की कुल लंबाई 110 मीटर और ऊंचाई करीब 40 मीटर प्रस्तावित थी। बताया जा रहा है कि पुल के जिस हिस्से पर यह हादसा हुआ वहां कुछ समय पहले ही एलाइनमेंट बदला गया था।रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि पुल के एक हिस्से के ढहने की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आरसीसी कंपनी के परियोजना प्रबंधक रूपेश मिश्रा से जानकारी हासिल की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *