आरएसएस ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर बलिदानियों को किया नमन
देहरादून : पूरे भारत देश में स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गुरुवार सुबह साढ़े 08 बजे 15 तिलक रोड स्थित प्रांत कार्यालय में प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र और दक्षिण महानगर संघचालक कैलाश मेहलाना ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। इस मौके भारत माता के जयकारे लगाने के साथ ही मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर लोगों ने देश के बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया।
डॉ. शैलेंद्र ने कहा कि भविष्य के भारत के बढ़ते वैभव व गौरव को स्वयं देखने व अनुभव करने के लिए हमें स्वस्थ रहने के उपक्रम करना चाहिए। देश में अमृत महोत्सव मनाया गया है। आज भारत ही नहीं विश्वभर में संघ के स्वयंसेवकों की ओर राष्ट्रभक्ति का अनूठा भाव जागृत कर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए सर्वसमाज को अपनी आवाज को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है। देवभूमि के निवासियों ने भारत विरोधी और हिंदू विरोधी लोगों के खिलाफ मुखर होकर कार्य किया है। आज समय को देखते हुए विचार को समाज हित में प्रभावी बनाना होगा
. शैलेंद्र ने कहा कि तमाम संघर्षों, बलिदान के बाद देश आजाद हुआ है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिवारों से संस्मरण को सुनने की ललक होनी चाहिए। कैसे राष्ट्रहित में अपना अधिक से अधिक योगदान दे सकें इस दिशा में पूरे मनोयोग से काम करना होगा। आज का दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का है। इस मौके पर प्रांत व्यवस्था प्रमुख नीरज मित्तल, प्रांत कार्यालय प्रमुख सत्येंद्र, विभाग प्रचारक धनन्जय, विभाग कार्यवाह अनिल नंदा, दक्षिणी महानगर कार्यवाह महेंद्र सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।