आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर ऋण धोखाधड़ी के मामले मे गिरफ्तार

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियोकॉन-आईसीआईसीआई बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।
चंदा कोचर उस समिति में थीं, जिसने 26 अगस्त 2009 को बैंक की ओर से वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स को 300 करोड़ रुपये देने की मंजूरी दी थी। इसके बाद 31 अक्तूबर 2011 को भी वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 750 करोड़ रुपये देने की मंजूरी दी गई थी। इके बाद चंदा पर बैंक के रेगुलेशन और पॉलिसी का उल्लंघन करने के आरोप लगे थे।