अवैध संबंधों के चलते हुआ ट्रिपल मर्डर कांड, पुलिस ने किया मामले का खुलासा – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

अवैध संबंधों के चलते हुआ ट्रिपल मर्डर कांड, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

0

देहरादून : उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के पटेलनगर इलाके के बड़ोवाला क्षेत्र में  हुए ट्रिपल मर्डर का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि थाना पटेलनगर के बड़ोवाला क्षेत्र से पुलिस को तीन शव कूड़े में पडे हुए मिले थे। जिनमें एक महिला का और अन्य दो परिवार के मानकर पुलिस चल रही थी। लेकिन पुलिस को घटनास्थल से कोई खास सबूत हाथ नहीं लगा।

पुलिस ने गुमशुदगी के मामलों को लेकर गहनता से जांच पड़ताल की। देहरादून के अलावा मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर आदि स्थानो पर किसी महिला व उसके बच्चियों की गुमशुदगी के सम्बन्ध में जानकारी की गई। लेकिन देहरादून, मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर के किसी थाने में ऐसे किसी गुमशुदगी का दर्ज होना नहीं पाया गया। बिजनौर में एक दो थाना क्षेत्रों में महिला व उसकी बच्चीयों की गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस ने वहां टीम भेजकर जांच शुरू की है।

घटनास्थल के आसपास सर्च अभियान के दौरान कुछ दूरी पर पुलिस को बैग मिला, जिसमें महिला व बच्चों के कपडे व अन्य सामग्री रखी हुई थी। साथ ही पास ही एक पर्पल कलर का बैग भी पुलिस टीम को प्राप्त हुआ। घटना स्थल के पास मौजूद टिम्बर लाइन फैक्ट्री के आसपास एक रोडवेज बस का टिक्ट नेहटौर से देहरादून का बरामद हुआ, जो एक बालिग व 01 नाबालिग का था।

इसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री के अन्दर से बरामद बैग की कंपनी के जैसे ही नीले रंग के थैले बरामद किए। जब फैक्ट्री के कर्मचारियों की जानकारी जुटाई गई तो नेहटौर का ही रहने वाला एक फैक्ट्री कर्मी हसीन मिला। पुलिस ने व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया। हसीन ने बताया कि अवैध सम्बंधो के चलते महिला व उसके बच्चों की हत्या की।

पूछताछ में अभियुक्त हसीन द्वारा बताया गया कि वह बिजनौर का रहने वाला है और बढोवाला में टिम्बर ली फर्नीचर फैक्ट्री में कार्य करता है। वह तलाकशुदा है और मृतका रेश्मा से पिछले 02 वर्षो से उसका प्रेमप्रसंग चल रहा था। रेश्मा द्वारा अभियुक्त पर लगातार शादी करने और साथ रहने का दबाव बनाया जा रहा था। साथ ही समय समय पर खर्चो के लिये पैसो की मांग भी करती रहती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *