
अब हरीश लालकुआं व रंजीत सल्ट से लड़ेंगे
देहरादून। टिकट वितरण के बाद लगभग दो दर्जन सीटों पर जारी घमासान के बाद कांग्रेस की बुधवार की रात 11.30 बजे एक और सूची सामने आई । पहली व दूसरी सूची में क्रमशः 53 व 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए थे। इसके बाद कई सीटों पर बगावत शुरू हो गयी। लिहाजा हरीश रावत समेत 5 सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए गए। गुरु चेले की जंग में हाईकमान ने दोनों को अलग अलग सीट दे दी।

डोईवाला, ज्वालापुर, कालाढूंगी, रामनगर व लालकुआं के बदले गए प्रत्याशी
विरोध के बाद हरीश की सीट बदली गई। 5 सीटों पर बदले प्रत्याशी
अब लाल कुआं -श्री हरीश रावत
सल्ट -श्री रणजीत सिंह रावत
रामनगर -श्री महेंद्रपाल लड़ेंगे
हरिद्वार ग्रामीण -श्रीमतीअनुपमा रावत
चौबट्टाखाल -श्री केशर सिंह नेगी, महाराज से भिड़ेंगे
नरेन्द्रनगर -श्री ओमगोपाल, सुबोध से करेंगे जंग
डोईवाला -श्री गौरव चौधरी
ज्वालापुर -श्री रवि बहादुर
रुड़की -श्री यशपाल राणा
कालाढूंगी -श्री महेश शर्मा
टिहरी सीट पर अभी फैसला नही।