उत्तराखंड

आम जन की भावना श्री कृष्ण जन्म स्थान को जल्द से जल्द मुक्त कराने की -अनिल पांडेय

जन जागरण अभियान सम्पूर्ण देश मे चलाने का निर्णय जन्म स्थान मथुरा संतो के सानिध्य में लिया है

कोटद्वार/कोटद्वार में एक दिवसीय दौरे पर आए श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय संयोजक अनिल पांडेय ने कोटद्वार में बेलगिरी महाराज आश्रम, जगदेवा मंदिर में स्थानधारी संतो से संपर्क किया और श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति अभियान का पत्र दिया। उसके बाद दुर्गापुरी आयोजित हो रही रामलीला में रामभक्तो को संतो का संदेश सुनते हुए कहा। श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा मामले में मा० न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन मथुरा द्वारा 2 जनवरी 2023 से सर्वे रिपोर्ट हेतु आदेश किया है। पूज्य संत प्रवर चूंकि श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट सम्पूर्ण देश मे पूज्य संतो के निर्देशन में काम करते है। आम जन की भावना श्री कृष्ण जन्म स्थान को जल्द से जल्द मुक्त कराने की प्रवर भावना ह्र्दय में उत्पन्न हो रही है। अतः उपरोक्त समिति ने देश और दुनिया के हिन्दू समाज की जन भवनाओं को समझकर श्री जन्मभूमि के लिए न्यायालय व एक जन जागरण अभियान सम्पूर्ण देश मे चलाने का निर्णय जन्म स्थान मथुरा संतो के सानिध्य में लिया है ।जन जागरण अभियान में आपके पूर्ण आशीर्वाद की आवश्यकता है । अतः आपके श्री चरणों मे निवेदन करते हुए इस जन जागरण अभियान को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे ऐसी आशा और विश्वास के साथ आपके समक्ष उपस्थित है अभी केवल 14 जनवरी 2023 मकर सक्रांति से उपरोक्त समिति श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले मथुरा को केंद्र मानकर 50 किमी के क्षेत्र में एक जन जागरण अभियान यात्रा के रूप में लेने का निर्णय लिया गया है उससे पूर्व सम्पूर्ण देश के समस्त शंकराचार्य / धर्माचार्य एवं समस्त पीठाधीश्वर समस्त सम्प्रदाय के श्री महंत ओर देश की समस्त धार्मिक सामाजिक संस्थाओं से संपर्क कर अभियान को आशीर्वाद प्राप्त हो इसके लिए आग्रह लेकर संपर्क का निर्णय लिया गया तृतीय चरण आप समस्त पूज्य संतो की बड़ी बड़ी सभाओं के द्वारा राष्ट्र में एक बड़ा जन जागरण अभियान चलाने का भी निर्णय लिया है ।

अतः आपके श्री चरणों मे समिति पूर्ण श्रद्धा से नमन बन्दन करते हुए आपके आशीर्वाद की आशा करती है प्रभु श्री कृष्ण के आशीर्वाद से आपका शुभ आशीर्वाद हमे प्राप्त होगा। इस दौरान श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति अभियान से जुड़े धर्मवीर सिंह गुसाईं, मुन्ना लाल मिश्रा, कुलदीप रावत, सौरव नोड़ियाल, अमिताभ अग्रवाल, विकास मित्तल, नरेंद्र चौहान , दीपक कुमार ,गोविंद भाटिया, भास्कर कुकरेती, संजय चौधरी, संजय चौहान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button