उत्तराखंड

संदिग्ध युवकों से नाम पूछने पर युवकों ने सिपाही की पिटाई की!!!

सिपाही के अनुसार तीनों नशे में थे और कार से बाहर आते ही पीटने लगे। वर्दी भी फाड़ दी और अपने पालतू कुत्ते को सिपाही के ऊपर छोड़ दिया।

सोमवार रात सिपाही ने कार सवार तीन युवकों से नाम पूछा तो उन्होंने सिपाही से गालीगलौज की। विरोध करने पर बदमाशों ने सिपाही को पीटा और उसकी वर्दी भी फाड़ दी। सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू की। घर पर दबिश की जानकारी मिलते ही युवक लामाचौड़ चौराहे पर बैरियर तोड़कर भागे तो पुलिस ने कालाढूंगी रोड स्थित पेट्रोल पंप तीनों को दबोचा।थाना मुखानी के आम्रपाली चौकी क्षेत्र में तैनात सिपाही कुंदन सिंह अपनी बाइक से थाना मुखानी की ओर जा रहा था। रात करीब 8:40 बजे लामाचौड़ में एसबीआई के पास सड़क किनारे एक बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की कार में तीन लोग बैठे हुए नजर आए। संदिग्ध नजर आए युवकों को देखकर सिपाही ने बाइक रोकी ओर नाम पूछा तो तीनों आगबबूला हो गए।सिपाही के अनुसार तीनों नशे में थे और कार से बाहर आते ही पीटने लगे। वर्दी भी फाड़ दी और अपने पालतू कुत्ते को सिपाही के ऊपर छोड़ दिया। सिपाही काआरोप है कि कुत्ते ने उसके दोनों पैरों में काट लिया। सिपाही से बाइक की चाबी छीन ली और बाइक लेकर भाग गए। कुंदन ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुंदन की तहरीर पर मुखानी थाने में तीनों आरोपियों अमित सागर (24) निवासी नाथूपुर पाडली लामाचौड़, प्रदीप सागर (23) और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसपी पंकज भट्ट ने फौरन आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। मुखानी पुलिस ने तीनों के घर पर दबिश दी लेकिन तीनों वहां नहीं मिले। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि तीनों भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने लामाचौड़ चौराहे पर बैरियर लगाए, लेकिन आरोपी बैरियर को टक्कर मारकर कालाढूंगी की ओर फरार हो गए। पुलिस ने तीनों को कालाढूंगी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से पकड़ लिया। तीसरे आरोपी ने अपना नाम पप्पू कुमार (24) बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button