उत्तराखंड

यूकेएसएसएससी पेपर लीक से 164 वी रैंक पाने वाले तुषार चौहान को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।

यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा में लीक मामले में अभी तक 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तराखंड (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 14 वीं गिरफ्तारी की है। जांच में खुलासा हुआ है कि मनोज जोशी (कोर्ट कर्मचारी) उधमसिंहनगर द्वारा तुषार चैहान पुत्र स्व विरेन्द्र सिंह नि0 कासमपुर, थाना जसपुर उधमसिंहनगर को पेपर उपलब्ध कराया गया था। उसके साथ मिलकर रामनगर के रिजॉर्ट में परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र को 3-4 अन्य अभ्यार्थियों को पेपर साल्व कराया गया।तुषार चैहान ने स्वयं तो उक्त प्रश्न पत्र की नकल कर परीक्षा दी गई। साथ ही साथ मनोज जोशी के साथ मिलकर अन्य परीक्षार्थियों को नकल कराई थी। तुषार चौहान के संपर्क अन्य से जुड़ने की भी प्रबल संभावना प्रतीत होती है जिसके कहने पर उपरोक्त को परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया हो।यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा में लीक मामले में अभी तक 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button