उत्तराखंड

मां पूर्णागिरि मेले में आए यूपी के पांच श्रद्धालुओं की बस के पहियों से कुचले जाने से हुई मौत

दुर्घटना उस समय हुई जब सुबह के समय चालक अपनी बस को पीछे कर रहा था और इसी दौरान उसके पहिए जमीन पर सो रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गए जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई

उत्तराखंड/ चंपावत 23 मार्च 2023 :  उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में चैत्र नवरात्रि के पर्व पर मां पूर्णागिरि मेले में आए यूपी के 5 श्रद्धालुओं की बस के पहिए के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में पांच अन्य लोग घायल भी हो गए जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताते हुए बचाव एवं राहत कार्य तेज करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं ज​बकि सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य घायलों का हाल-चाल जानने टनकपुर अस्पताल पहुंची । दुर्घटना उस समय हुई जब सुबह के समय चालक अपनी बस को पीछे कर रहा था और इसी दौरान उसके पहिए जमीन पर सो रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गए जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से बस की चपेट में आए श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। दुर्घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के चितौरा के रहने वाले मायाराम (32), बद्रीनाथ (40) तथा बदायूं जिले के बिल्सी की रहने वाली अमरावती (26) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दो अन्य श्रद्धालुओं, बदायूं के उझानी की रहने वाली नेमवती और बहराइच की रहन वाली रामदेही की मृत्यु अस्पताल में हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button