मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पर लगाए गंभीर आरोप, कहा पूछताछ के दौरान ”आप” छोड़ने पर दबाव बनाया गया है
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सुबह जब सीबीआई दफ्तर जाने के लिए निकले तो उनके समर्थन में सड़कों पर आप कार्यकर्ता उतर आए.

दिल्ली में शराब नीति को लेकर केजरीवाल सरकार मुश्किलों में घिरी है. सोमवार को सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए तलब किया. यहां उनसे जांच एजेंसी के दफ्तर में 9 घंटे तक पूछताछ की गई. इससे पहले सिसोदिया AAP के दफ्तर गए, उसके बाद पार्टी नेताओं के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे.
दिल्ली पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. ये सभी लोग सीबीआई मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि निषेधाज्ञा के कथित उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद घर लौटते ही सिसोदिया ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुझसे पूछताछ के दौरान दबाव बनाया गया कि आम आदमी पार्टी छोड़ दो. हालांकि, मैं ऑपरेशन लॉटस के दबाव में नहीं आने वाला हूं. सारे केस फर्जी हैं. उनको जो करना है, कर लें. एक पैसे का घोटाला नहीं हुआ है.