उत्तराखंड

नदी में नहाते समय डूबने से किशोर की मौत !!!

रामनगर में कोसी नदी में नहाते हुए मिर्गी का दौरा पड़ा और युवक डूब गया था जिससे उसकी मौत हो गई है।

चंपावत के देवीपुरा रेलवे ट्रैक के करीब जगबूड़ा नदी में नहाते समय डूबने से किशोर की मौत हो गई। मझगांव निवासी रोहित सिंह उर्फ राहुल (15) पुत्र स्व. राजेंद्र सिंह सोमवार सुबह करीब 10 बजे दोस्तों के साथ नहाने के लिए देवीपुरा के पास जगबूड़ा नदी में गया था। तभी वह डूब गया। पुलिस के गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने उसकी तलाश की। पारा बढ़ने के साथ-साथ नदियों, झीलों और नहरों में नहाने के दौरान डूबने से लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रविवार को कॉर्बेट फॉल में नहाते वक्त जहां दो छात्रों की मौत हो गई थी, वही सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर किशोर समेत दो और लोगों की नहाने के दौरान डूबने से जान चली गई। रामनगर में कोसी नदी में नहाते हुए मिर्गी का दौरा पड़ा और युवक डूब गया था जिससे उसकी मौत हो गई है।  दोपहर करीब 3:30 बजे उसका शव बरामद हुआ। शारदा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी एसआई हेमंत कठैत ने बताया कि पंचनामे के बाद किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। ग्राम प्रधान दीपक प्रकाश चंद ने बताया कि मृतक के घर पर उसकी बूड़ी दादी, मां, एक बड़ा भाई है। बताया गया है कि राहुल के पिता की मौत भी डूबने से ही हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button