धीरज कुमार बने अखिल भारतीय राष्ट्रीय गोर्खा मोर्चा पार्टी (एन०डी ०ए०) के महानगर अध्यक्ष
एन०डी ०ए० उत्तराखण्ड संगठन के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान

देहरादून,कल दिनांक 11 सितम्बर , 2022 दिन रविवार को 11.30 बजे बालाजी होटल नियर यूको बैंक सुद्धोवाला , देहरादून में अखिल भारतीय राष्ट्रीय गोर्खा मोर्चा पार्टी (एन०डी ०ए०) उत्तराखण्ड संगठन के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया जिसके तहत धीरज कुमार महानगर अध्यक्ष , निशांत को महानगर उपाध्यक्ष , अंकित कुमार महानगर सचिव , मोनू को सचिव, अंकित कुमार महानगर उपाध्यक्ष, मिथुन कुमार को महानगर सचिव बनाया गया है । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कैप्टन जे ० बी ० कार्की एवं शुभम कुमार वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व अपर निजी सचिव गोरखा कल्याण परिषद् के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । उपरोक्त पदाधिकारी पार्टी हित में कार्य करते हुए पार्टी की नीतियों – रीति के अनुसार कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे । इसमें पार्टी के मीडिया प्रभारी सत्यवीर सिंह , नीरज शर्मा मीडिया प्रभारी , राजीव गुप्ता प्रदेश सचिव , नितेश कुमार वर्मा प्रदेश सचिव , नवीन पाठक संगठन महासचिव , छोटू सचिव , दीक्षा छेत्री सगठन सचिव आदि युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए ।