देश
अब रवीश कुमार एनडीटीवी के लिए शो करते हुए नजर नहीं आएंगे.
एशिया के सबसे रईस व्यक्ति गौतम अडानी के हाथ में आते ही एनडीटीवी मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

रवीश कुमार के एनडीटीवी से इस्तीफे की खबर आ रही है. यह भी कहा जा रहा है कि यह इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. एशिया के सबसे रईस व्यक्ति गौतम अडानी के हाथ में आते ही एनडीटीवी मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.
कुमार चैनल के प्रमुख शो हम लोग, रवीश की रिपोर्ट, देश की बात और प्राइम टाइम सहित कई कार्यक्रमों को होस्ट करते थे. रवीश कुमार के जाने की घोषणा करते हुए, चैनल ने एक आंतरिक मेल कहा कि उनका इस्तीफा तत्काल रूप से प्रभावी है. यानी अब रवीश कुमार एनडीटीवी के लिए शो करते हुए नजर नहीं आएंगे.
रवीश कुमार को उनकी पत्रकारिता के लिए दो बार रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड और 2019 में रेमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.